कोई पांच दिन पहले यूक्रेन की सेना ने खेरसान के इलाकों पर ज़ोरदार हमले किये थे, ये हमले टारगेट कर के चेचनियाँ के सैनिकों पर किये गए थे, इन हमलों में चेचनियाँ के 23 सैनिकों की मौत हो गयी थी और तक़रीबन 53 बुरी तरह से ज़ख़्मी हुई थे, जिन्हें इलाज के लिए मॉस्को भेज दिया गया था, जबकि जवाबी हमले में यूक्रन के 70 सैनिक भी मारे गए थे, इस घटना की जानकारी खुद चेचनियाँ के राष्ट्रपति रमज़ान कदरियोव ने सोशल मीडिया पर आ कर दी थी, सोशल मीडिया में रमज़ान कदरियोव के इस तरह से आ कर जंग में अपने लोगों के मारे जाने पर लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कादरियोव चाहते तो इस ख़बर को आसानी से छिपा सकते थे लेकिन उन्होंने इस घटना को छिपाया नहीं बल्कि बहादुरी के साथ खुद बयान कर दिया
Angkatan Bersenjata Ukraina menyerang pangkalan tentara TikTok di suatu tempat di wilayah Kherson.
Sedikitnya 40 orang Kadyrovites tewas, 60 lainnya luka-luka.#RamzanKadyrov pic.twitter.com/AK73Vqsj6d
— Tengku Isman (@IsmanTengku) October 26, 2022