दुनिया

चेचनियाँ के 23 सैनिकों की मौत का रमज़ान कदरियोव ने लिया ख़ौफ़नाक़ बदला, यूक्रेन के 637 सैनिकों को मार गिराया, 300 से ज़ख़्मी!

कोई पांच दिन पहले यूक्रेन की सेना ने खेरसान के इलाकों पर ज़ोरदार हमले किये थे, ये हमले टारगेट कर के चेचनियाँ के सैनिकों पर किये गए थे, इन हमलों में चेचनियाँ के 23 सैनिकों की मौत हो गयी थी और तक़रीबन 53 बुरी तरह से ज़ख़्मी हुई थे, जिन्हें इलाज के लिए मॉस्को भेज दिया गया था, जबकि जवाबी हमले में यूक्रन के 70 सैनिक भी मारे गए थे, इस घटना की जानकारी खुद चेचनियाँ के राष्ट्रपति रमज़ान कदरियोव ने सोशल मीडिया पर आ कर दी थी, सोशल मीडिया में रमज़ान कदरियोव के इस तरह से आ कर जंग में अपने लोगों के मारे जाने पर लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कादरियोव चाहते तो इस ख़बर को आसानी से छिपा सकते थे लेकिन उन्होंने इस घटना को छिपाया नहीं बल्कि बहादुरी के साथ खुद बयान कर दिया

इस के बाद रमज़ान कादरियोव की सेना ने यूक्रेनी सेना पर जो तीन दिन लगातार हमले किये हैं उनमे यूक्रेन के 637 सैनिकों को मार गिराया है, साथ ही 300 से ज़ियादा को ज़ख़्मी किया है, चेचन सैनिकों ने ऐसे ताबड़ तोड़ हमले किये हैं उसमे यूक्रेनी सेना की अनेक इकाईयां तबाह हो गयी हैं, दर्जनों ठिकाने को यूक्रेनी सेना छोड़कर भाग गए, उनके लाशें चारों तरफ बिखरी पड़ी हैं, रमज़ान कादरियोव ने ऐसा खौफनाक बदला लिया है कि यूक्रेनी सेना के होंसले पस्त कर रख दिए हैं और अब भी रमज़ान कादरियोव के सैनिकों के आने की खबर सुन कर अपने आप मोर्चों से भागने लगी हैं

Брат Иоанн ☦ 🇷🇺
@Orthodoxe

“We are in Kievan Rus’ (Ukraine) for jihhad, joint war of Islam and Eastern Christianity against satanism. Necessary all Umma understand that Orthodox Christians, here in Russia, are our brothers and sisters. Allah is my witness. Common enemy is sheitan aka NATO” Ramzan Kadyrov

– three sons of kadiyov

जानकारी के मुताबिक रमज़ान कादरियोव के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कियव को चारों तरफ से घेर लिया है और बाहरी जंगलों में घमासान की जंग जारी है, कियव को जल्द से जल्द रमज़ान कादरियोव के ये सैनिक कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं,

Ramzan #Kadyrov announced the death of 23 Chechen soldiers in the #Kherson region. 58 were Injured.