उत्तर प्रदेश राज्य

चोर है SAMSUNG FINACE+, कोई फ़ोन न ख़रीदे, क्योंकि….: योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
================
चोर है SAMSUNG FINACE+, कोई फोन न खरीदे, क्योंकि दीपावली, धनतेरस पर तमाम तरह के मिलेंगे आपको ऑफर होशियार रहे ऐसी कंपनियों से।

–SAMSUNG FINACE+ से कोई भी फोन फाइनेंस न कराये

–मोबाइल फाइनेंस करते समय बताते है कोई अतिरिक्त चार्ज नही लेंगे, बाद में लेना शुरू कर देते है।,,,धोखा ,,

शाहजहांपुर। अगर आप मोबाइल लेने की सोंच रहे है और अगर फाइनेन्स कराना चाहते है तो सेमसंग फाइनेंस से बिल्कुल भी मोबाइल फाइनेंस न कराये। यह कम्पनी बहुत बड़ी चोर है। आपको लुभाने के लिए इसके कर्मचारी व मोबाइल दुकान स्वामी बताएंगे कि कोई अतिरिक्त चार्ज नही पड़ेगा। जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल घर ले जाये। कोई ब्याज नही लगेगा। लेकिन ऐसा नही है सेमसंग कम्पनी आपको बिना बताये आपके एकाउंट से रुपये काट लेती है। आपको बता दे कि हमारे मित्र ने ग्लैक्सी A33 5G का मोबाइल 27698 का लिया। जिसका उन्होंने सेमसंग से फाइनेंस कराया। डाउन पेमेंट 1 रुपये आया लेकिन फाइल चार्ज जोड़कर दुकान स्वामी ने 1500 नगद लिए और फोन फाइनेंस कर दिया। जिसकी ईएमआई 3 हजार के आस पास 9 माह जमा करनी थी। लेकिन सेमसंग ने एकाउंट से पैसे काटे नही अगले दिन फोन लॉक कर दिया। बाद में ईएमआई जमा की तो 3837 रुपये जमा कर दिए। अब कम्पनी हर माह 3837 रुपये ही जमा करना पड़ेगा। जिससे फोन 34533 का पड़ेगा। इस तरह से सेमसंग 4559 अतिरिक्त रुपये बसूल रही है। जल्द ही कम्पनी व दुकानदार व कम्पनी के प्रोमोटर एवं कर्मचारियों को कोर्ट में बुलायेंगे। इसी मक्कारी के कारण ऑनलाइन खरीददारी को लोग तरजीह दे रहे है। यहां ऑफलाइन बैठे लोग ग्राहकों से छुपे रेट बसूलते है।