छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की छापेमारी पर केंद्र सरकार को घेरा है.
भूपेश बघेल ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में यही कोशिश हो रही है कि सरकार को किस तरह से दबाया जाए. फिर चाहे नेता हो, कार्यकर्ता हों या कोई अधिकारी. ये सिलसिला जुलाई 2020 से शुरू होता है. झारखंड चुनाव में हार के बाद से इसकी शुरुआत हुई.”
ईडी ने बुधवार को बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद शर्मा के घर पर छापेमारी की थी.
#WATCH | Following ED raids at the premises of his political adviser Vinod Verma, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Attempts are being made to defame and suppress the Chhattisgarh government…This started in July 2020 after facing defeat (by BJP) in Jharkhand elections…" pic.twitter.com/XATo4Hwa0Z
— ANI (@ANI) August 24, 2023