देश

जनता दल (यूनाइडेट) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली, JDU ने बताया विभीषण!

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइडेट) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को सब पीएम कहते हैं. मैंने भी उन्हें कहा कि आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे. पीएम मतलब पल्टीमार. उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है.”

उन्होंने कहा कि अगर देश में काम नहीं हो रहा है तो “नीतिश बाबू ये बताएं कि भारत कैसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ये कैसे हुआ…ज़रा सोचिए कि देश कहां चला गया और बिहार आज भी कहां है.”

उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार “कुर्सी के लिए सारे काम करते हैं.”

उन्होंने कहा कि बिहार की हालत 2005 से भी ज़्यादा ख़राब हो गई.

उन्होंने कहा, “वो कहते हैं कि वो विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं, 2019 में भी विपक्षी एकता की बात की थी, लेकिन आप क्या एकता करेंगे, आपका नेता कौन है, बिना नेता कोई एकता होती है क्या. “

आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू के इस्तीफ़ा दिया था.