दुनिया

जबतक ग़ज़्ज़ा पर हमले नहीं रुकते, हम इस्राईल के जहाज़ों को पकड़ते रहेंगे : अंसारुल्ला

अंसारुल्ला का कहना है कि लाल सागर में ज़ायोनियों के जहाज़ों के विरुद्ध उस समय तक कार्यवाही चलेगी जबतक वे ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी रखेंगे।

यमन की सेना ने लाल सागर में पकड़े गए इस्राईल के माल वाहक जहाज़ की फोटो जारी की हैं।

इर्ना के अनुसार अलमयादीन की ओर से रिपोर्ट दी गई थी कि यमन की नौसेना ने लाल सागर में इस्राईल के एक माल वाहक जहाज़ को पकड़ा है जिसपर 52 लोग सवार थे।

दूसरी ओर यमन के अंसारुल्ला आन्दोलन के नैतिक विभाग के सलाहकार अब्दुल्ला बिन आमिर ने सोमवार को बताया कि इस्राईल के जहाज़ को पकड़े जाने का संबन्ध ग़ज़्ज़ा की घटनाओं से है। उन्होंने कहा कि हमने ग़ज़्ज़ा का समर्थन करते हुए यह काम किया है। अंसारुल्ला के इस अधिकारी के अनुसार इस्राईल के जहाज़ को पकड़ना, उसके सारे ही समर्थको के लिए यह संदेश है कि हम ज़ायोनियों के जहाज़ों को लक्ष्य बनाएंगे।

बिन आमिर के अनुसार जैसे ही ग़ज़्ज़ा पर हमले रोक दिये जाएंगे हम भी इस्राईल के जहाज़ों को पकड़ने का काम रोक देंगे। इससे पहले यमन के अंसारुल्ला आंदोलन की राजनीतिक शाखा के प्रभारी मुहम्मद अलबुख़ैती कह चुके हैं कि हमको इस्राईल की प्रतिक्रिया से कोई चिंता नहीं है। उनका कहना है कि इस्राईल के जहाज़ों को हम पकड़ते रहेंगे। मुहम्मद अलबुख़ैती ने कहा कि हम ज़ायोनी शासन से बिल्कुल नहीं डरते।

Clash Report
@clashreport

#BREAKING Yemen’s Iran-backed Houthis released footage showing the hijacking of the vessel Galaxy Leader, which is part-owned by an Israeli businessman Abraham “Rami” Ungar, who is known as one of the richest men in Israel, in the southern Red Sea yesterday.

Wajidkhan
@realwajidkhan

#ब्रेकिंग_न्यूज़

यमन के हाउथिस ने यह तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि आज के बाद हर इजरायली जहाज अगर यमन की सीमा से गुजरने की कोशिश करेगा तो वह हमारे कब्जे में होगा।