गाजियाबाद की कोर्ट में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस आया. इस दौरान तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. चार घायलों को संजय नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची
इधर, गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गयी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
#WATCH | Several people injured as leopard enters Ghaziabad district court premises in Uttar Pradesh pic.twitter.com/ZYD0oPTtOl
— ANI (@ANI) February 8, 2023