जसोदाबेन ने अपने पति मोदी के बारे में क्या-क्या कहा?
अमर उजाला, दिल्ली
Thu, 10 Apr 2014
narendra modi wife jashodaben interview
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को लेकर इन दिनों खूब खबरें बन रही हैं। विरोधी दल आक्रामक अंदाज में उन पर हमले कर रहे हैं और वो जवाब देने में भी परहेज नहीं दिखा रहे।
लोकसभा की दो सीटों से चुनाव लड़ रहे मोदी ने बुधवार को वडोदरा से पर्चा भरा, तो नया खुलासा किया। उनकी वैवाहिक स्थिति को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी इस स्थिति को साफ कर दिया। पत्नी वाले खाने में उन्होंने जसोदाबेन लिख दिया।
जाहिर है, इस पर बवाल होगा। लेकिन इस बीच हम आप तक पहुंचा रहे हैं, जसोदाबेन का वो इंटरव्यू जिसे काफी हड़कंप मचाया था। यह इंटरव्यू इसी साल फरवरी में दिया गया था। पढ़िए जसोदाबेन ने क्या-क्या खुलासा किया?
’17 बरस की थी, जब मोदी से शादी हुई’
जिस शख्स को वह अपना ‘पति’ कहती हैं, वह भाजपा की ओर से पीएम पद के दावेदार हैं और इस साल राजनीति का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। लेकिन 62 वर्षीय रिटायर्ड स्कूल टीचर जसोदाबेन राजनीति की उठापटक से कोसों दूर सन्नाटे में जिंदगी बसर कर रही हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से जब उनकी शादी हुई, तो वह 17 बरस की थीं और तीन साल के बाद दोनों अलग हो गए। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जसोदाबेन की मासिक पेंशन 14 हजार रुपए हैं और ज्यादातर वक्त अपने भाई के साथ रहती हैं।
उनका अधिकतर समय पूजा-पाठ में गुजरता है। अपने रिश्तेदारों से मिलने अहमदाबाद पहुंची जसोदाबेन कई साल बाद मीडिया को दुर्लभ इंटरव्यू देने के लिए राजी हुई, लेकिन तस्वीर खिंचवाने से इनकार कर दिया। मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने क्या-क्या कहा, जरा गौर कीजिए?
‘
मोदी और मेरी कभी लड़ाई नहीं हुई’
सवालः आपकी शादी को कितने साल गुजर गए और उस रिश्ते की क्या स्थिति है?
जवाबः जिस वक्त शादी हुई, मेरी उम्र 17 बरस थी…मैं जब उनके घर गई, तो पढ़ाई छोड़ चुकी थी, लेकिन मुझे याद है कि वो कहा करते थे कि मुझे आगे भी पढ़ना चाहिए। वह मुझसे ज्यादातर वक्त पढ़ाई पूरी करने पर बात करते थे। शुरुआत में वह मुझसे बात करने में दिलचस्पी दिखाते थे और रसोई के कामकाज में भी दखल देते थे।
सवालः क्या आपको इस रिश्ते का बोझ महसूस होता है, खास तौर से तब जब मीडिया आपके रिश्ते के बारे में सवाल करता है? क्या आपको लो-प्रोफाइल रहने के लिए हिदायत दी गई है?
जवाबः हम कभी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहे और हम जब अलग हुए थे, तब भी सब कुछ ठीक था, क्योंकि हमारे बीच कभी लड़ाई नहीं हुई। मैं वो बातें नहीं बनाऊंगी, जो सच नहीं हैं। तीन साल में हम शायद तीन महीने ही साथ थे। अलग होने से लेकर आज तक, हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई।