देश

जम्मू-कश्मीर पर भारत के कब्ज़े के 76 साल पूरे हो गए हैं, OIC अंतरराष्ट्रीय समुदाय से UN के प्रस्तावों के तहत ठोस कदम उठाने के आह्वान को दोहराता है

57 मुस्लिम देशों के संगठन ने फिर भारत के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान, कश्मीर पर कही ये बात

पढ़िए पूरी ख़बर 

इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर बयान दिया है. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि “27 अक्टूबर 2023 को जम्मू-कश्मीर पर भारत के कब्जे के 76 साल पूरे हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के विवाद को हल करने के लिए OIC अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत ठोस कदम उठाने के आह्वान को दोहराता है”

57 इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने आगे कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार को लेकर उनके साथ हैं.

इस्लामिक शिखर सम्मेलन और ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक के निर्णयों और प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने भारत से जम्मू-कश्मीर के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया है. साथ ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में खत्म किए गए अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग की है.