कश्मीर राज्य

जम्मू-कश्मीर में पहली बार परफ़्यूम आईईडी बरामद हुआ!

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक चरमपंथी से परफ़्यूम आईईडी बरामद किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि पुलिस ने यहाँ पहली बार पर परफ़्यूम आईईडी बरामद किया है.अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो ये फट जाएगा.

दिलबाग सिंह ने बताया,‘’अभियुक्त ने दिसंबर के आख़िर में तीन आईई़डी हासिल किए थे. इनमें से दो का इस्तेमाल मरवाल इलाक़े में हुआ था. गिरफ़्तार अभियुक्त आरिफ़ लश्कर-तैयबा के चरमपंथी कासिम के इशारे पर काम करता था. कासिम पाकिस्तान से ऑपरेट करता है. हाल में इस इलाक़े में हुई चरमपंथी गतिविधियों के लिए वही ज़िम्मेदार है.‘’

ANI
·
2 फ़र॰ 2023
@ANI
@ANI को जवाब दे रहे हैं
This is the first time we have recovered a perfume IED. We have not recovered any perfume IED before. The IED will blast if anyone tries to press or open it. Our special team will handle that IED: Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh

ANI
@ANI
Visuals of perfume IED which was recovered from the terrorist, Arif.

This is the first time any perfume IED has been recovered by Jammu Police.

दिलबाग सिंह के मुताबिक़ ये दोनों बम 20 जनवरी को प्लांट किए गए थे. 21 जनवरी को मरवाल में 20 मिनट के अंतराल के बाद दो विस्फोट हुए थे.पहले विस्फोट के बाद नौ लोग घायल हो गए थे.

पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही पाकिस्तान के हैंडलर में पिछले तीन साल से संपर्क में रहे चरमपंथी आरिफ को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने जिस कथित चरमपंथी आरिफ़ को गिरफ़्तार किया है, वो पहले सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे. पुलिस के मुताब़िक वो रियासी जिले का रहने वाला है.