मनोरंजन

जयपुर शहर में टैलेंट हंट महासंग्राम का आयोजन!!तस्वीरें!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
जयपुर शहर में टैलेंट हंट महासंग्राम का आयोजन, लोकेशन_ जयपुर
हुनरबाज़ों का महासंग्राम

जज़्बा फाउंडेशन, एसएम फ्लाई हाई और आइडियल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की और से आज जयपुर में टैलेंट हंट के फाइनल का आयोजन किया जाएगा,टैलेंट हंट में जयपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रो ने भाग लिया…टैलेंट हंट के ऑडिशन तीन दिन तक जज़्बा फाउंडेशन के कार्यालय में हुए,,,फाइनेलिस्ट छात्रो ने एमडी रोड स्तिथ एसएसबी और लीमरा कांट्रेक्टर्स के प्रॉजेक्ट सफायर प्रोजेक्ट में विभिन्न कैटेगरी में परफॉरमेंस दी…कड़े मुकाबले में जजेज़ ने छात्राओं के स्किल्स को देखते हुए पॉइंट्स दीए….फाउंडेशन की चैयरमेन अरूब अब्दुल अजीज ने बताया की टैलेंट हंट को लेकर छात्र शुरू से काफी उत्साहित रहे,टैलेंट हंट में खास तौर पर डांस, सिंगिंग, मेहंदी, पेंटिंग, मिमिकरी, स्पीच, इंस्टूमेंट पर छात्रो ने अपना टैलेंट दिखाया……टैलेंट हंट का मकसद स्टूडेंट्स के कॉन्फिडेंस को बिल्ड अप करना है ताकि वो अपने हुनर से ज़िन्दगी में आगे बढ़ सके।
फाइनल में जीत हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को कैश प्राइज, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए….