विशेष

जर्सी गाय और बछड़ा….50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, कांग्रेस की विधवा….जैसे घटिया डायलॉग जिसके पास लिखवाए थे…..उसी से “आदिपुरुष”के डायलॉग लिखवाए लगता है…

Swami Prasad Maurya
@SwamiPMaurya
आदिपुरुष फिल्म में रामायण के सभी पात्र यथा मर्यादा पुरुषोत्तम राम, प्रकांड महारथी व विद्वान रावण, आज्ञाकारी भाई लक्ष्मण एवं आज्ञाकारी भक्त, सेवक व राजदूत हनुमान के माध्यम से मनोज मुन्तसिर एवं ओम राऊत ने जिस तरीके से अमर्यादित स्तरहीन गुंडे, मवाली व टपोरियों की भाषा बोलवाकर इन दोनों कलाकारों ने उपहास उड़ाया है, मर्यादा गिराई है क्या इससे हिन्दू धर्म के ठेकेदारों व सनातन धर्म का अपमान नहीं हुआ? यदि हुआ तो आतंकवादी भाषा बोलने साधु-संत व धर्म के ठेकेदार किस चूहें के बिल में घुस गए हैं, जो कल तक मेरी हत्या करने, धड़ से सिर अलग करने, तलवार से सिर काटने, जीभ काटने, नाक-कान व हाथ काटने के लिए उतावले हों गए थे, उनकी बोलती आज बंद क्यों है? इसलिए न की मनोज मुन्तसिर और ओम राऊत ऊँची जाती के हैं।
मैंने तो किसी धर्म, आराध्य पर कोई टिप्पणी भी नहीं की थी बल्कि हमने तो मानस के मात्र उन चौपाइयों के अंश को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग की थी जिसमे तुलसीदास जातीय कुंठा से ग्रसित होकर शूद्र वर्ण में आने वाली जातियों को व देश की समस्त महिलाओ को मारने-पीटने, प्रताड़ित करने, नीच व अधम कहने, नीच से भी नीच करार करने तथा अपमानित करने की बात कही थी, से मुक्ति दिलाकर उनके सम्मान का रास्ता प्रशस्त करने की बात की थी।

ताज़ा तमाचा🇮🇳
@cibnews__

पार्टी तेरे बाप की,
नेतागिरी तेरे बाप की,
सत्ता तेरे बाप की,

और गलती नेहरू की🤪

#आदिपुरूष_स्टाइल

subhash sharma,
@sharmass27
“आदिपुरुष” फ़िल्म में कुछ लफ़्ज़ों के इस्ते’माल हुए हैं..ये लफ़्ज़ किधर से आए?

– हवा : ‘अरबी
– बाग़ीचा : फ़ारसी
– क़ालीन : तुर्की

तेरा नाम, जय श्री राम : इसमें भी “नाम” लफ़्ज़ फ़ारसी है और “श्री” लफ़्ज़ भी कज़ाग़िस्तान, उज्बेग़िस्तान से आया है..\

Dis’Qualified अनामिका ( رشا ) 🚜
@anamikaa_143
बीजेपी वालों का मुस्लिम प्रेम आदिपुरुष में भर भर देखने को मिल रहा

किसी भी male character को देख लो
मजाल है वो कहीं से हिंदू नजर आ जाए
हनुमान जी भी हनुमान कम और हारून ज्यादा लगे

हिंदू रामायण तो बनी नही
हिंदू राष्ट्र बनाएंगे झांटू लोग

Pushpraj Yadav
@pushprajyadav97
जर्सी गाय और बछड़ा…. 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड…. कांग्रेस की विधवा जैसे घटिया डायलॉग जिसके पास लिखवाए थे….. उसी से “आदिपुरुष”के डायलॉग लिखवाए लगता है…।

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
मुंतशिर शुक्ला
@manojmuntashir
के दिमाग में देखिए कितना कचरा भरा है.

आदिपुरुष में भगवान हनुमान और राम के चरित्र का मज़ाक उड़ाया. माफी मांगने की जगह अंट-शंट बकने लगा.

जनता को मूर्ख समझता है. बोल रहा है कि खुद को हिन्दू बताने पर जेल में ठूंस दिए जाने का डर लगता था. पता नहीं किस गांव में बड़ा हुआ है.

Bhupesh Baghel
@bhupeshbaghel
मैंने ‘आदिपुरुष’ के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है.

केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा.

हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे. ज़िम्मेदार लोग माफ़ी माँगें

Dilip Mandal
@Profdilipmandal
राम-सीता की सबसे पॉपुलर छवि राम दरबार की है जो राजा रविवर्मा ने पेंट की थी और पहली बार रंगीन प्रेस आया तो कैलेंडर के ज़रिए ये घर-घर तक पहुँचा।

#आदिपुरुष में सीता को लगातार जो कपड़े पहनाए गए हैं, पता नहीं, उसकी प्रेरणा कहाँ से आई है? जबकि इसी फ़िल्म में राम ज़्यादातर पूरे कपड़ों में है। पानी के अंदर भी वे कपड़े में हैं।

वहीं, राजा रवि वर्मा के राम के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कपड़े नहीं है।

फ़िल्म में ये बाजार का दबाव है या दर्शकों की पसंद के बारे में डायरेक्टर की समझदारी?

मुझे वैसे तो किसी बात से कोई समस्या नहीं है। फ़िल्मकार को आज़ादी है।

मैं उस सांस्कृतिक समझदारी और फ़िल्म बिज़नेस की ज़रूरत का मूल्यांकन करना चाहता हूँ।