उत्तर प्रदेश राज्य

जलालाबाद : खेल से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास : डॉ सुनील कुमार, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी

yogesh Bajpai
=============
जलालाबाद
*मेडल के लिए खिलाड़ियो ने दिखाया दम*
*खेल से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास* डॉ सुनील कुमार
अकाखेड़ा न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुशील मिश्रा रहे। प्रतियोगिता का प्रारम्भ अतिथियो द्वारा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस से पूर्व अतिथियो का स्वागत किया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य आतिथि डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है। जिसके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस तरह के आयोजनों से उनके अंदर जागरूकता आएगी और वह आगे जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा की सभी खिलाड़ी अपनी उच्चतम प्रतिभा का प्रदर्शन करें और जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हुए अगले खेल आयोजन तक अपनी गलतियों में सुधार कर अपने प्रदर्शन को निखारे।उन्होंने कहा कि आज खेल प्रतिष्ठा के साथ-साथ नौकरी का भी एक जरिया है और अपने देश के सम्मान को विश्व स्तर पर उच्चतम स्थान दे सकता है इसीलिए सभी बच्चे अपने पसंद का एक एक खेल अवश्य खेले और लगातार उसमें नई तकनिकियो को जोड़ते हुए अपने प्रदर्शन को निखारते रहे। विशिष्ट अतिथि जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुशील मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व धन कमाने की होड़ में लगा हुआ है और अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए जीविका उपार्जन के लिए भाग दौड़ में अपने शरीर को झोंक रहा है।इस समय में खेलों का महत्व अधिक बढ़ जाता है क्योंकि खेल हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखते हैं यह कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इसलिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी किसी ना किसी खेल को जरूर खेलना चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए।उन्होंने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे जाकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।

संकुल शिक्षक मनोज कटियार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और न्याय पंचायत स्तर के बाद ब्लॉक स्तर पर अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।खेल शपथ के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल शिक्षक बेपनाह की भक्ति ने बताया कि टिक तोक ता के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर का परिणाम इस प्रकार है बालक वर्ग में 50 मीटर मैं निर्देश प्रथम अमन द्वितीय पंकज तृतीय सुलेख प्रतियोगिता में अंशिका वर्मा प्रथम सुरभि द्वितीय सक्षम तृतीय 100 मीटर दौड़ में निर्देश प्रथम शोभित द्वितीय नवनीत तृतीय 200 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम शोभित द्वितीय अंकित तृतीय 400 मीटर दौड़ में नवनीत प्रथम अजय द्वितीय अंकित तृतीय लंबी कूद में शिवओम प्रथम सूरज द्वितीय शोभित तृतीय, खो खो मे खांडेद्विरिया विजेता,ककराला उपविजेता, कबड्डी में खांडेद्विउरिया विजेता नवीगंज उपविजेता,ऊंची कूद में शोभित प्रथम अमन द्वितीय नवनीत तृतीय रहे।बाकी खेल अगले दिन खेले जाएंगे।कार्यक्रम में निर्णायक रामरहिस, समर सिंह, स्वर्ण सिंह रहे। एवं त्रिलोकचंद सुबोध कुमार उदित मिश्रा मोहम्मद फारुख राजेंद्र कुमार

रणवीर विनोद कुमार,
सत्येंद्र, धर्मेंद्र, दीपिका, नेहा शर्मा, कृष्ण मुरारी पांडे आदि का सहयोग रहा।