पटना, 20 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सारण जिले के जहरीली शराब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फरमान पर राज्य में नीतीश कुमार सरकार को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए चलाए जा रहे ‘‘दुष्प्रचार’’ का हिस्सा है।.
स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले यादव ने देर शाम विभाग के एक समारोह के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एनएचआरसी की एक टीम के सारण दौरे के बारे में पूछे गए सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी है। एनएचआरसी ने पिछले हफ्ते जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद सरकार को नोटिस जारी किया था।.
आप स्टिंग करते रहिए – तेजस्वी यादव#BiharHoochTragedy pic.twitter.com/rj3ObwT4NY
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) December 20, 2022