दुनिया

ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़सा पर फिर हमला कर दिया

कट्टरपंथी इस्राईलियों ने सेना के समर्थन में एक बार फिर मस्जिदुल अक़सा पर हमला किया।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कट्टरपंथी ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़सा में घुसकर इस्लाम के विरुद्ध नारे लगाए और हार्न बनाए। पहले क़िब्ले के अनादर पर फ़िलिस्तीनी जनता में आक्रोश पा जाता है।

इससे पहले मस्जिदुल अक़सा के इमाम शैख़ अकरमा सब्री ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी शासन की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के संबंध में सचेत करते हुए कहा था कि फ़िलिस्तीनी जनता किसी भी प्रकार इस्राईल को मस्जिदुल अक़सा के किसी भी भाग पर क़ब्ज़ा नहीं करने देगी।

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों ने बारम्बार अपना यह इरादा ज़ाहिर कर या है कि फ़िलिस्तीनी जनता अतिग्रहणकारियों के सामने सारे मैदानों में उनके हर प्रकार के अपराधों का मुक़ाबला करेगी और उनके विरुद्ध डट जाएगी और मस्जिदुल अक़सा और बैतुल मुक़द्दस की रक्षा के लिए उनकी उंगलियां हमेशा बंदूक़ों के ट्रेगर पर रहेंगी।