दुनिया

ज़ायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री लापिद ने वर्तमान प्रधानमंत्री नेतनयाहू के विरुद्ध गवाही दी!

लापिद ने दी नेतनयाहू के विरुद्ध गवाही

ज़ायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस शासन के वर्तमान प्रधानमंत्री के विरुद्ध गवाही दी है।

ज़ायोनी शासन के प्रधानामंत्री को उनके पुराने अपराध चैन से बैठने नहीं दे रहे हैं।

अवैध ज़ायोनी शासन के विपक्ष के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री येर लापिद ने सोमवार को बिनयमिन नेतनयाहू के विरुद्ध चल रहे भ्रष्टाचार के केसों में से एक केस में गवाही दी। नेतनयाहू के विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई केस चल रहे हैं।

नेतनयाहू के विरुद्ध चलने वाले भ्रष्टाचार के केस को इस्राई की मीडिया में केस नंबर-एक हज़ार, दो हज़ार, तीन हज़ार और चार हज़ार के नाम से जाना जाता है। येर लापिद ने केस नंबर एक हज़ार में अपनी गवाही दर्ज करवाई है। इस केस में नेतनयाहू पर धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगे हैं।

नेतनयाहू पर जिस काल में भ्रष्टाचार के यह आरोप लगाए गए हैं उस काल में येर लापिद, अवैध ज़ायोनी शासन में वित्त मंत्री थे। उनका कहना है कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री नेतनयाहू के दबाव में आकर क़ानून में विस्तार का फैसला लिया था। नेतनयाहू पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने दो मित्रों के लिए बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई थीं।