देश

ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले मुसलमानों के घरों पर चलाया जा रहा है बुलडोज़र : अदालतों की ज़रुरत ख़त्म हो गयी है!video!

 

 

प्रदर्शनकारी मुसलमानों के साथ पुलिस और मीडिया का रवैया क्या तर्कसंगत है?

भारत में पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है और देश के अनेक इलाक़ों में तनाव है, वहीं कई जगहों पर पुलिस की कार्यवाही भी सवालों के घेरे में बताई जाती है।

जुमे की नमाज़ के बाद कई शहरों में प्रदर्शन हुए और हालात बहुत ख़राब हो गए झारखंड में तो दो लोगों की जानें भी चली गईं जबकि सैकड़ों गिरफ़तारियां हुई हैं। उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 255 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिन ज़िलों में शुक्रवार को हिंसा भड़की वहां पर शनिवार को सुरक्षा के कड़े इन्तेज़ाम दिखे और पुलिस और प्रशसन के अधिकारियों ने सड़कों पर निकल कर सुरक्षा इन्तेज़ाम का जायज़ा लिया।

प्रयागराज में पुलिस का कहना है कि 29 गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है और उनका दावा है कि उन्होंने घटना की मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जिसका नाम वो मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पंप बता रही है, पुलिस का कहना है कि जावेद के मोबाइल फ़ोन से मिली जानकारी के मुताबिक़- उन्होंने भारत बंद का आह्वान किया और टाला, जहाँ हिंसा भड़की वहां पहुँचने का भी आह्वान किया गया था।

वहीं भारत के भीतर कई गलियारे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं और साथ ही मीडिया की रिपोर्टिंग की शैली की भी निंदा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार और देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पुलिस एक बंद कमरे में हिरासत में कुछ लोगों पर लाठियां बरसा रही है।

कुछ जगहों पर मुसलमानों की इमारतों पर बुलडोज़र चलाए जाने की ख़बरें हैं।

ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का हमसे यह बदला लिया गया है, घर पर बुलडोज़र चलने के बाद आफ़रीन फ़ातिमा

एक युवा मुस्लिम कार्यकर्ता कि जिसका घर दक्षिणपंथी योगी सरकार के अधिकारियों ने गिरा दिया, कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की सज़ा दी गई है।0

रविवार को आफ़रीन फ़ातिमा के घर को पुलिस की भारी भीड़ की मौजूदगी में बुलडोज़र से ज़मींदोज़ कर दिया गया, जिसे दर्जनों पत्रकारों ने अपने क़ैमरे में क़ैद कर लिया।

देखते ही देखते दो मंज़िला इमारत को मलबे में बदल दिया गया और फ़र्निचर, किताबों और कुछ तस्वीरों को उठाकर नज़दीक के ख़ाली प्लॉट में फेंक दिया गया। इनमें एक ऐसा पोस्टर भी था, जिस पर लिखा हुआ थाः जब अन्याय क़ानून का रूप धारण कर ले, तो प्रतिरोध कर्तव्य बन जाता है।

यह विध्वंसक कार्यवाही सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के दो नेताओं द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम के अनादर के कुछ दिन बाद भारतीय मुसलमानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के कुछ दिन बाद की गई है।

पैग़म्बरे इस्लाम के ख़िलाफ़ बीजेपी के प्रवक्ताओं की टिप्पणी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके विरुद्ध आवाज़ उठी थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को निलबिंत और निष्कासित कर दिया था।

पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद भारत के विभिन्न शहरों में मुसलमानों ने प्रदर्शनों का आयोजन किया था, जो कुछ जगहों पर हिंसक भी हो गया था।

प्रयागराज में पुलिस की एफ़आईआर में 70 लोगों को नामज़द किया गया है, और उन पर 29 गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।

घर से बरामद हुए दस्तावेज़ों के बारे में एसएसपी अजय कुमार ने कहाः इनमें आफ़रीन फ़ातिमा के पिता जावेद मोहम्मद उर्फ़ जावेद पंप की ओर से न्यायालय पर तल्ख़ और आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं।

पुलिस का कहना है कि इन सभी चीज़ों को सबूतों में शामिल किया जायेगा ताकि इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जा सके।

पुलिस ने यह भी कहा है कि घर से कुछ क़िताबें, साहित्य, झंडा, पोस्टर, बैनर आदि मिले हैं, और इन सभी की पड़ताल की जाएगी कि यह किसने लिखा है, क्यों लिखा है और लिखने वाले की मंशा क्या है?