दुनिया

ज़ेलेंस्की के गृहनगर क्रीफ़ी रीह में रूसी मिसाइल हमलों में अब तक 11 लोगों की मौत : यूक्रेन का दावा


यूक्रेन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की के गृहनगर क्रीफ़ी रीह में रूसी मिसाइल हमलों में अब तक 11 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है और 28 घायल हो गए हैं.

स्थायीन अधिकारी ओलेक्सेंद्र विलकुल के मुताबिक़ मिसाइल हमलों से ढेर हुई इमारतों के मलबे में एक शख़्स के दबे होनी की आशंका है और राहत कार्य ज़ोरों से चल रहे हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ एक बिज़नेस सेंटर से छह शव मिले वहीं एक दूसरी पांच मंज़िला इमारत से चार शव बरामद किए गए.

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने लगातार दूसरी बार दोनेत्सक में यूक्रेनी सेना के हमले को नाकाम कर दिया है.

रूस ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना को ज़बरदस्त नुक़सान पहुंचा है और उसने यूक्रेन के आठ लेपर्ड टैंक तबाह कर दिए हैं.

यूक्रेन को अपने पश्चिमी सहयोगियों से ये टैंक मिले थे.

यूक्रेन ने रूस के दावे पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ये ज़रूर कहा है कि उसके एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने कीएव इलाके में रूस के संभावित हमलों को रोक दिया है.