नई दिल्ली: रमज़ान की आखरी घड़ियों में ईद की तैयारियों को लेकर बाज़ार में रौनक परवान चढ़ती नजर आ रही है। आज यानि गुरुवार को 29वां रोजा है, जिसके बाद चांद देखने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आज शाम को इफ्तार के बाद चांद देखा देखा जाएगा।
इसके लिए लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल की तरफ से ऐशबाग ईदगाह और शिया चांद कमेटी की ओर से सतखण्डा में चांद देखने के इंतेजाम किए गए हैं। बता दें कि 29वें रोजे पूरे होने के बाद चांद दिखा तो कल यानि शुक्रवार को ईद हो सकती है। लेकिन आज चांद न दिखाई देने पर 30 रोजे रखे जाएंगे और ईद 16 जून को मनाई जाएगी।
वहीं, सऊदी अरब में आज बैठक होगी और उम्मीद जताई जा रही है कि वहां कल यानि 15 जून को ईद मनाई जाएगी, जिससे भारत में ईद का त्योहार 16 जून को मनाए जाने के ही अंदेशा लगाया जा रहा है। लेकिन ईद का त्योहार कब मनाया जाएगा ये आज चांद देख कर ही तय होगा।
गौरतलब है कि अलग-अलग देशों की भौगोलिक परिस्थितियों केे हिसाब से ईद का त्योहार मनाया जाता है। रमजान के महीने के बाद 30 रोजे रख कर ईद का त्योहार आता है।