विशेष

जामा मस्जिद हिन्दोस्तान के शाही इमाम मौलाना अहमद बुख़ारी ने जुमे की नमाज़ में पीएम मोदी और गृहमंत्री से अपील करते हुए कहा….

via : Wasiuddin Siddiqui
@WasiuddinSiddi1
जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी ने जुमे को नमाज के वक्त तहरीर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के हालात ठीक नहीं हैं आज जो मुल्क में हालात हैं वह एकाएक पैदा नहीं हुए, कैसे हुए यह आप भी जानते हैं और हम भी !!

मुल्क में नफ़रत की आंधी अमन की राह में संगीन मसले खड़े कर रही है केवल हिन्दुस्तान में ही नही बल्कि दुनिया में भी मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैल रही है हमें मुसलमान होने की सजा दी जा रही है लेकिन यह नफरत किसी भी मुल्क के लिये खतरनाक हैं !!

इस मुल्क के आवाम इतने कमजोर हो गये है कि जुल्म कानून से ज्यादा मजबूत होता जा रहा है खुलेआम एक मजहब को मानने वालों को धमकियां दी जा रही है मुसलमानों को बायकॉट और लेनदेन बन्द करने के लिये पंचायतें हो रही हैं आज मेवात के मुसलमान बेघर है उनके घरों को तबाह कर दिया गया यह शर्मनाक और खौफनाक हैं हिन्दुस्तान एक लोकतांत्रिक मुल्क हैं यहां इस तरह के हालात दुख देने वाले हैं !!

मौलाना बुखारी ने कहा इस हालात पर काबू पाना हुकूमत के हाथ में हैं हम बातचीत को तैयार हैं दोनों पक्ष आपस में बातचीत करें और नफरत की आंधी से मुल्क को बचाया जा सकें हम तरक्की की बात करते हैं मगर हालात इस बात का इशारा दें रहें है कि नहीं हमें इस मुल्क को बचाने के लिये बहुत कुछ करना हैं !!

मौलाना बुखारी ने कहा आप मन की बात करते हैं लेकिन मुसलमानों के मन की बात भी सुनिये वह परेशान हैं देश का हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई अपने बच्चों के भविष्य के लिये सोच रहें हैं हालात को समझिये और इस पर गौर कीजिये मुल्क की आजादी के आज पचहत्तर साल हो गये मुसलमानों को सामाजिक न्याय मिलना चाहिये था मगर मिला नहीं !!

 

 

https://twitter.com/i/status/1690019922481397761