दुनिया

जायोनी शासन और उसके समर्थकों के लिए ख़तरे की घंटी बज चुकी है : रिपोर्ट

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि जायोनी शासन और उसके समर्थकों के लिए ख़तरे की घंटी बज चुकी है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी चाफी ने अपने पेज अकाउंट पर लिखा है कि कतर में होने वाला विश्व कप फुटबाल मैचो में वास्तिक विजेता फिलिस्तीनी राष्ट्र है जबकि इस्राईल को हार जाने वाला पक्ष बताया।

राष्ट्रसंघ की महासभा में अभी एक प्रस्ताव पारित हुआ था जिसमें अतिग्रहणकारी इस्राईल से मांग की गयी है कि वह सीरियाई की गोलान हाइट्स से पीछे हट जाये। जायोनी शासन ने 1967 की 6 दिवसीय जंग में मिस्र, जार्डन और सीरिया के कई क्षेत्रों पर अवैध कब्ज़ा कर लिया था परंतु आज तक विश्व समुदाय ने इस्राईली कब्ज़े को मान्यता प्रदान नहीं की है।

कतर में होने वाले विश्व कप फुटबाल मैचों के दौरान जब टयूनीशिया के दर्शकों का इस्राईली पत्रकार से सामना हुआ था तो उन्होंने जायोनी पत्रकार से कहा था कि इस्राईल नाम की कोई जगह नहीं है और जायोनियों ने जिस जगह पर कब्ज़ा कर रखा है उसका नाम फिलिस्तीन है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार इस्राईली पत्रकार ने कतर में कहा कि अब हमें पता चला कि दुनिया में कितने लोग हमसे नफरत करते हैं और जब लोगों को पता चला कि वह जायोनी पत्रकार है तो कतर से भाग गया।