देश

जिनको इंडिया से दिक़्क़त है, वो पाकिस्तान चले जाएं : सुप्रिया श्रीनेत

बेंगलुरु में बीजेपी के ख़िलाफ़ मंगलवार को 26 विपक्षी दलों की बैठक ख़त्म हो गई है. इस बैठक में विपक्षी गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया है.

इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस.

इस नाम के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस समेत विपक्षी दल बीजेपी पर आक्रामक नज़र आ रहे हैं.

हालांकि असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने इस इंडिया नाम को औपनिवेशिक पहचान से जोड़कर कांग्रेस को घेरते हुए ट्वीट किया.

इस ट्वीट के बाद जब लोगों ने सरमा से ये कहा कि वो अपने बायो में लिखे इंडिया को भी हटाएं तो कुछ देर बाद सरमा के ट्विटर बायो में इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था.

इस नाम के एलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहीं और बीजेपी को घेरा.

सुप्रिय श्रीनेत ने बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी से सवाल पूछते हुए कहा, ”जिनको इंडिया से दिक़्क़त है, वो पाकिस्तान चले जाएं दो जवाब देकर. अपने सोशल मीडिया पर इंडिया क्यों लिखा? स्टार्ट अप इंडिया, डिज़िटल इंडिया, स्किल इंडिया, खेलो इंडिया नारे क्यों दिए? क्या ये इंडिया ग़लत है. हम भारत भी जोड़ रहे हैं, इंडिया भी जीतेगा. आप तो देश के ख़िलाफ़ हैं.”

सुप्रिय श्रीनेत बोलीं, ”इनको इंडिया से दिक़्क़त है, चिढ़ है तो चले जाइए पाकिस्तान. वैसे भी मुंह उठाकर चले जाते हैं पाकिस्तान बिरयानी खाने, सेवईं खाने.”

सुधांशु त्रिवेदी इसी टीवी चैनल की डिबेट में सुप्रिया श्रीनेत से कहा, ”अंग्रेज़ों के ज़माने में हिंदी में नाम नहीं होता था. हम इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही भारतीय जनता पार्टी हैं. आज भी वही इंडिया की मानसिकता वाले लोग हैं. इन्हें इंडिया नाम पर ही गर्व आज भी है.”

सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया, ”हमारे गठबंधन का नाम एनडीए है. हिंदी में नाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है. आपका जो गठबंधन है इंडिया, इसका हिंदी में नाम बताइए. या बस अभी भी अंग्रेज़ी मानसिकता ही है.”