उत्तर प्रदेश राज्य

जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा शातिर मोबाइल चोर गिरफ़्तार, कब्जे से 02 एण्ड्रायड मोबाइल फ़ोन बरामद : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
============
·
जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 02 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद

पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वाँछित , वारण्टी व इनामियां अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा सुदेश गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट देवेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.12.22 को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से शातिर अपराधी सौरव उर्फ अमित उर्फ गौरव को 02 चोरी के मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का नाम व पता
सौरव उर्फ अमित उर्फ गौरव पुत्र नवल किशोर निवासी म0न0 36/221 मोहनपुरा थाना रकावगंज जिला आगरा उम्र 26 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 07.12.22, प्लेटफोर्म न0 2/3 रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट
अनावरित अभियोग
1.मु0अ0सं0 278/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
2.मु0अ0सं0 151/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
बरामदगी का विवरण
02 एण्ड्रायड मोबाइल फोन
अपराध का तरीक़ा
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो ट्रेनों में व रेलवे स्टेशनों पर चोरी करता है । यह अधिकतर ट्रेनों में यात्रा के दौरान रात्रि के समय में जब यात्री अपना मोवाइल फोन चार्जिंग में लगाकर सो जाते हैं तो यह मौके का फायदा उठाकर यात्रियों के चार्जिंग में लगे मोवाइल फोनों को चोरी करके किसी दूसरे कोच में छिप जाता है । अगला जो भी स्टेशन आता है उसी पर उतर कर वाहर निकल जाता है । चोरी किये गये मोवाइल फोनों को अनजान लोगों को कम पैसों में बेचकर अपना खर्च चलाता है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 विशन कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2.का0 1231 जीत सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ,
3.का0 727 तिलक नारायण थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
4.है0का0 जीतराम आरपीएफ आगरा कैण्ट,
5.का0 प्रमोद आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट