उत्तर प्रदेश राज्य

जीजा के भाई से नाजायज़ ताल्लुक़ हुए तो….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
जीजा के भाई से नाजायज ताल्लुक हुए तो पत्नी गुड़िया ने प्रेमी संग मिलकर पति अरुण की जान ले ली, पत्नी हुई अरेस्ट… आशिक को ढूंढ रही है पुलिस…

UP: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सबको ये बता दिया कि पति की मौत जमीन पर गिरने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई तो पुलिस के कान खड़े हुए। जांच-पड़ताल में प्रेम संबंधों की बात पता चली।
अंतिम संस्कार के बाद पत्नी के लापता होने से गहराया शक.. पुलिस ने पकड़ा तो खुला मर्डर का मामला

18 मई को आई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इसमें पता चला कि गला दबाने से मौत हुई है। घर में उस वक्त गुड़िया और उसका पति थे, ऐसे में पुलिस का शक गहरा गया। इधर, गुड़िया घर बंद करके लापता हो गई। पुलिस ने उसको कई दफा फोन करके बुलाया, लेकिन वो नहीं आई। ऐसे में पुलिस का शक बढ़ता चला गया।