धर्म

जीशान अली ने इसरो के टॉप 10 में बनाई जगह- वैज्ञानिक बनकर रोशन किया नाम

नई दिल्ली: भारत का एक ऐसा राज्य है जहां सड़कें बिजली जैसी मौलिक सुख सुविधाएं तो चाहे ना हों लेकिन वहाँ आईएस और आईपीएस ऑफिसर बहुत हैं,जो बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं,ऐसे ही और बिहारी पूत ने अब आसमानों में कमंदे डालने का इरादा किया और कामयाबी हासिल करली है।

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के शहर के दरभंगिया निवासी जीशान अली ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 10वां रैंक प्राप्त किया है। जिसके बाद गांव में जमकर मिठाईयां बांटी जा रही है।ने इसरो की परीक्षा में कमाल कर दिया है।

पिता मो जहीर अंसारी और माता नसरीन जेबा अपने पुत्र की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहते हैं की अपनी मेहनत के बदौलत जीशान ने ना केवल जिले का बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। जिस पर हम लोगों को नाज है। जीशान की इस सफलता ने हम लोगों को गौरवान्वित होने का मौक़ा दिया है।

इंजीनियरिंग सर्विसेस की तैयारी करते इसरो में सफलता प्राप्त करने वाले मो जीशान ने इसरो की परीक्षा मात्र 25 वर्ष की आयु में दी थी। जीशान दो भाई एक बहन में सबसे छोटा है। जीशान ने 10वीं की परीक्षा वर्ष 2008 में मिथिला पब्लिक स्कूल से पास की और 12वीं की परीक्षा हमदर्द पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से 2010 में पास की। 2015 में दिल्ली में इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। मो जीशान ने बताया की 28 मार्च को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।