M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
एक बार राजा के दरबार में एक फ़कीर गाना गाने के लिए गया फ़कीर ने बहुत अच्छा गाना गाया ।
राजा ने कहा:- इसे खूब सारा सोना दे दो
फ़कीर ने और अच्छा गाया
राजा ने कहा:- इसे हीरे जवाहरात भी दे दो
फकीर ने और भी अच्छा गाना गाया
राजा फिर बोला:- इसे अशरफियाँ भी दे दो
अब की बार फ़कीर ने और भी अच्छा गाना गाया
राजा ने फिर कहा-इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो
इस तरह फ़कीर गाना गा कर घर चला गया और अपने बीबी बच्चों से बोला-
आज हमारे राजा जी ने गाने से खुश होकर खूब सारा इनाम दिया हीरे,जवाहरात,सोना,ज़मीन, अशरफियाँ बहुत कुछ दियाबीसब घर वाले बहुत खुश हुए।
कुछ दिन बीते फ़कीर को अभी तक मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था।फ़कीर दरवार में पता करने पहुंचा और बोला-राजा जी,आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला ?
राजा बोला:-अरे फ़कीर, ये लेन देन की बात क्या करता है तू मेरे कानों को खुश करता रहा और मैं तेरे कानों को खुश करता रहा ।
बेचारा फकीर बेहोश ।
जुमलेबाज की घोषणाओ से खुश होने वाली जनता का इस वाकये से कोई लेना देना नहीं है ।
सूरत में तापी नदी पर बने वेद-वरियाव पुल का उद्घाटन आज से 40 दिन पहले हुआ था !
आज उसमें दरारें आ चुकी हैं !
गुजरात मॉडल चीख़-चीख़ कर अपनी असफलता बता रहा है ! 👇👇 pic.twitter.com/mSL3Dmgr5K
— Archana Singh (@BPPDELNP) June 30, 2023
Neha Singh Rathore
@nehafolksinger
बहुजन समाज के तेजतर्रार युवा नेता चंद्रशेखर रावण को गोली मार दी गई और मेनस्ट्रीम मीडिया ने इस खबर को तवज्जो नहीं दी.
देश के सबसे बड़े समाज का नेतृत्व करने वाले इस अंतरराष्ट्रीय महत्त्व के व्यक्ति पर हुए हमले को नजरंदाज करना भारतीय मीडिया की वो ऐतिहासिक भूल है जिसकी भरपाई करना उसके लिए आसान नहीं होगा.
ये कौन रिपोर्टर है जो झूठी रिपोर्टिंग करके मोदी जी की छवि खराब कर रहा है…. रिपोर्टर बोल रहा है कि protocol फॉलो नहीं किया जा रहा, आम लोग पास जा सकते हैं, ऑफिस का समय है."
लेकिन मोदी जी के आसपास कोई आम जनता नहीं दिखती, स्टेशन और कोच खाली है…. जाहिर है बाद में साथ बैठने वाले और… pic.twitter.com/gfTueRnhOV— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) June 30, 2023