दुनिया

जेनिन और ग़ज़्ज़ा में पांच फ़िलिस्तीनी शहीद, फ़िलिस्तीनियों ने कहा इंतेक़ाम के लिए तैयार रहे इस्राईल

वेस्ट बैंक के जेनिन इलाक़े में इस्राईली सेना के हमले में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 4 हो गई है जबकि ग़ज़्ज़ा में भी एक फ़िलिस्तीनी शहीद हुआ है।

जेनिन के इब्ने सीना अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस्राईली सेना के हमले में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। इससे पहले फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहीदों की संख्या 3 और घायलों की संख्या लगभग 30 बताई थी।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इस्राईली सेना ने फ़तह आंदोलन की सैनिक शाखा शोहदाए अलअक़सा ब्रिगेड के एक कमांडर अहमद अबुल बहा के परिवार से जुड़े एक मकान को घेर लिया है।

उधर हमास की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने कहा है कि उसके जवानों ने जेनिन में इस्राईली सेना के बुल्डोज़र को बम धमाके से उड़ाया जिससे कुछ इस्राईली सैनिक निश्चित रूप से चपेट में आए हैं।

क़ुद्स ब्रिगेड की जेनिन युनिट ने बताया है कि उसने भी जेनिन पर हमले के दौरान इस्राईली सेना की गाड़ियों पर बमों से हमले किए।

मीडिया का कहना है कि इस्राईली सेना ने लाख कोशिश की लेकिन वह जेनिन के उस भाग में नहीं पहुंच सकी जिसके बारे में उसका कहना है कि फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं का गढ़ है।

वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध काफ़ी तेज़ हो चुका है और इस इलाक़े पर इस्राईली सेना के हमले भी बढ़ गए हैं। जेनिन को वेस्ट बैंक के इलाक़े में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध का केन्द्र माना जाता है।

जारी वर्ष में अब तक वेस्ट बैंक में 238 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं जबकि इनमें 74 फ़िलिस्तीनी केवल जेनिन में शहीद हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाला फ़िलिस्तीनी युवा 25 साल का था। इस्राईली सेना के इस हमले में कई फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए हैं।

ज़ायोनियों ने हालिया दिनों मस्जिदुल अक़सा में घुसकर फ़िलिस्तीनियों को आक्रोशित किया है जिसके बाद से ग़ज़्ज़ा के रहने वाले फ़िलिस्तीनी ज़ायोनी बस्तियों और ग़ज़्ज़ा के बीच लगाई गई बाड़ के क़रीब जाकर प्रदर्शन करते हैं।

पिछले गुरुवार को इसी प्रदर्शन के दौरान बम के धमाके में पांच फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए थे। इस्राईली सेना इन प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए ताक़त का इस्तेमाल करती है।