दुनिया

जेनिन शहर पर इस्राईली हवाई और ज़मीनी हमले में 4 फ़िलिस्तीनी शहीद, दर्जनों घायल : वीडियो

अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक के जेनिन शहर पर ज़ायोनी सेना ने हवाई और ज़मीनी हमला किया है। रविवार रात के गए हमले में कम से कम 4 फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो गए हैं।

जेनिन स्थित शरणार्थी कैम्प पर हमले में जहां 4 फ़िलिस्तीनियों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सोमवार को तड़के किए गए एक हमले में 21 वर्षीय फ़िलिस्तीनी समीह अबू अल-वफ़ा शहीद हो गए।

ग़ौरतलब है कि जेनिन शहर स्थित शरणार्थी कैम्प पर इस्राईली लड़ाकू विमानों के हमले के बाद, ज़ायोनी सैनिकों ने कैम्प पर धावा बोल दिया, जिसके बाद इस्राईली बलों और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

फ़िलिस्तीनी मीडिया का कहना है कि इस्राईली सैनिकों ने दो दिशाओं से कैम्प पर हमला किया, जिसका फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने मुक़ाबला किया।

जेनिन शरणार्थी कैम्प में स्थित एक घर को इस्राईली लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया और इस पर बम गिराए।

इस्राईल के एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि जेनिन पर हवाई हमले का फ़ैसला, दो हफ़्ते पहले लिया गया था, लेकिन ईदुल अज़हा की वजह से इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया था