देश

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने लगे भारत विरोधी पोस्टर

4

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने के मामले में भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। रविवार को इस मामले में स्विट्जरलैंड के राजदूत को भी तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के राजदूत ने विदेश मंत्रालय की चिंताओं पर अपना रुख स्पष्ट किया है और उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को स्विस सरकार तक पहुंचाएंगे।

अधिकारियों ने बताया, विदेश मंत्रालय से बातचीत के दौरान स्विस राजदूत ने कहा कि जेनेवा में पोस्टर में किए गए दावों का वह किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करते हैं और न ही पोस्टर स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाते हैं।

बता दें, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के एक सत्र के दौरान जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के बाहर एक समुदाय ने अल्पसंख्यकों और महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई पोस्टर लगाए गए थे।