देश

जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती, ‘धमकीजीवी भाजपा’ जाने वाली है : अखलेश यादव

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
भाजपा सरकार कभी पत्रकारों को गिरफ़्तार कर रही है, कभी सासंद को। आज जब देश में सवा सौ करोड़ से भी ज़्यादा लोग भाजपा के ख़िलाफ़ हैं, तो क्या कल को विरोध करनेवाले करोड़ों देशवासियों को भी भाजपा सरकार गिरफ़्तार करेगी? लेकिन भाजपा न भूले, जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है।

देश के लिए भाजपावाले कभी स्वयं तो जेल गये नहीं, इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती।

‘धमकीजीवी भाजपा’ जानेवाली है।