एक अमरीकी अधिकारी का कहना है कि ब्रिटेन और अमरीका दोनों ही यूक्रेन युद्ध की समाप्ति नहीं चाहते हैं।
अमरीका के विदेश मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी Christian Whiton कहते हैं कि वाशिग्टन और लंदन में से कोई भी यह नहीं चाहता है कि यूक्रेन का जारी युद्ध समाप्त हो जाए।
रश्या टूडे के अनुसार क्रिश्चएन विह्टन ने फाक्स बिज़नेस चैनेल को दिये इन्टरव्यू में कहा कि अमरीका और ब्रिटेन की इच्छा है कि यूक्रेन युद्ध की समाप्ति को लेकर यूक्रेन और रूस किसी समझौते तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि यूक्रेन युद्ध, रूस को कमज़ोर करने का बहुत अच्छा माध्यम है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के इस पूर्व अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन युद्ध से संबन्धित वर्तमान स्थति लंबे समय तक बाक़ी रहेगी उन्होंने कहा कि यूक्रेन तो रक्तपात को रोकने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हो जाएगा लेकिन अफसोस की बात है कि अमरीका और ब्रिटेन एसा नहीं होने देंगे।
क्रिश्चएन कहते हैं कि मेरा यह मानना है कि अमरीका और ब्रिटेन को विश्वास है कि यूक्रेन युद्ध के माध्यम से रूस को कमज़ोर किया जा सकता है। एसे में अगर कुछ लोग मारे भी जाते हैं तो यह उनके लिए कोई विशेष महत्व नहीं रखता।
इससे पहले अमरीका की नेशनल इंटेलीजेन्स के एक अधिकारी ने कहा कि जंग, यूक्रेन की सीमाओं से बाहर जाएगी और झड़पें लंबी और भीषण होंगी। इसका अर्थ यह है कि युद्ध की आग अभी जल्दी बुझने वाली नहीं है। उधर संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के राजदूत कहते हैं कि पश्चिम और अमरीका इस समय यूक्रेन की बलि चढ़ाने पर तुले हुए हैं।
जे़लेंस्की ने कहा, यूक्रेन युद्ध का जल्दी समाप्त होना संभव नहीं