दुनिया

जो बाइडन ने कहा हमास बच्चों के गले काट रहा है, वाइट हाउस ने बाइडन का बयान वापस लिया

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बेहद बेतुका और झूठा बयान देते हुए फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के बारे में कह दिया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एसी तस्वीरें देखनी पड़ेंगी जिनमें हमास के लोग बच्चों के सर काट रहे होंगे।

जो बाइडन ने ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी संगठनों के एतिहासिक आप्रेशन अलअक़सा फ़्लड के बारे में बयान देते हुए यह झूठ बोल दिया। जिसके बाद वाइट हाउस ने बयान वापस लिया है।

वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन या किसी भी अमरीकी अधिकारी ने एसी कोई तस्वीर या वीडियो नहीं देखी। उन्होंने कहा कि जो बाइडन ने जो कुछ कहा था वह उन्होंने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के प्रवक्ता की कल्पनाओं के आधार पर कहा है।

हमास ने बाइडन के आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा था कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक संगठन बच्चों को निशाना नहीं बनाते, पश्चिमी मीडिया को चाहिए कि इस्राईल की गुमराह करने वाली बयानबाज़ी से धोखा न खाए बल्कि सच्चाई पता लगाने का प्रयास करे।

अमरीका के एक अन्य अधिकारी ने भी कहा कि जो बाइडन ने सब कुछ इस्राईली अधिकारियों के बयानों के आधार पर कहा।

अमरीकी यहूदियों के सामने बयान देते हुए जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू से कहा है कि वह युद्ध के नियमों का पालन करें और अमरीका इस्राईल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

बाइडन ने यह भी कहा था कि अमरीका इस्राईल की रक्षा के लिए उसे हर ज़रूरी सामान देने के लिए तैयार है।