उत्तर प्रदेश राज्य

#जौनपुर, कछुआ तस्करों को 125 ज़िंदा #कछुओं के साथ थाना पुलिस ने किया गिरफ़्तार : मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

Manish Srivastav
=================
कछुआ तस्करों को 125 जिन्दा कछुओं के साथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जौनपुर – जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह जेसीस चौराहे पर मौजूद थे, कि मुखबिर खाश की सूचना मिली की दो व्यक्ति वन्य जीव कछुओं को बोरों में रखकर बड़े-बड़े झोले में भरकर सुल्तानपुर से आये है और नगर के जेसीस बस स्टैण्ड के पास खड़े हैं। इस सूचना पर लाइन बाजार पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया। पूछताछ पर पकड़े गये दोनों व्यक्तियो ने अपना नाम बिक्रम पत्थरकट्टा पुत्र बुद्धा उम्र लगभग 21वर्षीय तथा दीपक पुत्र छेदी उम्र लगभग 20 वर्षीय निवासीगण ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया। जिनके पास से पुलिस द्वारा लिए गये तलाशी से कुल 125 छोटे-बड़े वन्य जीव कछुएँ बरामद हुए। जिन्हे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया।
लाइनबाजार थाना पुलिस ने तस्करों द्वारा बरामद वन्य जीव कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन कछुओं को उनके उचित स्थान पर छोड़ने के लिए सीजेएम से अनुमति प्राप्त कर वन्य जीव कछुओं को उनके प्राक्रतिक ठिकाने पर उनके घर छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों एवं थाना पुलिस की मौजूदगी में गोमती नदी में कछुओं को छोड़ा गया। बता दें कि वन जीव कछुआ जल पर्यावरण को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं जिसे पकड़ना पूर्णता प्रतिबंध हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता थाना लाइनबाजार, का0 सुधीर कुमार थाना लाइनबाजार, का0 विजय प्रकाश थाना लाइनबाजार, का0 नीरज कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।