नेकी घर
Jaunpur
*” नेकी घर ने फहराया गरीबों के घर तिरंगा*
जौनपुर।शीतला चौकियां
*आजादी के अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा” के तहत 75वा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यक्ष नेकी घर मुहिम लता सर्वेश मौर्या की टीम द्वारा शीतला चौकियां के आसपास कई (रामपुर, परानपुर, लखनपुर, भवानीपुर, पांडेयपुर आदि) गावों में भ्रमण कर हजारों घरों पर देश की आन बान शान तिरंगा झंडा लोगों को पहुंचाया गया और झंडे का कत्ई दुरुपयोग न हो किस प्रकार और कब तक फहराया जाए इससे भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया, युवाओं को झंडे के साथ सेल्फी लेकर सरकार द्वारा जारी साइट पर अपलोड करने हेतु जागरूक किया गया।
*झंडा वितरण में नेकी घर के कार्यकर्ताओं में सर्वेश मौर्य कमलेश मौर्य, संदीप मौर्य, चंदन विश्वकर्मा, सुधीर, कुंदन, रोहित, शुभम, रचित आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।।
*नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट*
*जौनपुर उत्तर प्रदेश*