उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर : स्वास्थ्य केंद्र पर नदारद मिले लैब टेक्नीशियन तो सरकारी आवास पर आराम फ़रमा रहे थे प्रभारी चिकित्साधिकारी -बीर बहादुर सिंह पत्रकार, वीडियो!

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । जिले के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था जहां बेपटरी हो गई है वहीं दूसरी ओर इसका खामियाजा मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है।आलम यह है कि मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ गया है। अनाधिकृत रूप से परीक्षण रूम में लैब टेक्नीशियन की कुर्सी पर बाहरी लोग बैठ कर जहां मरीजों के ब्लड की जांच कर मनमानी रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर दलालों का जमघट लगा रहता है। मंगलवार को हद तो तब हो गई जब निरीक्षण के लिए पत्रकारों की टीम पहुंची तो स्वास्थ्य केंद्र के लैब में लैब टेक्नीशियन की कुर्सी पर बैठने वाला उठ कर भाग खड़ा हुआ।लैब में मौजूद इकलौती एक बालिका ने बताया कि लैब टेक्नीशियन कही बाहर चले गए हैं। उनके स्थान पर जांच कर रही थी। स्थित तो तब और जटिल हो गई जब इस मामले को लेकर टीम लगभग साढ़े बारह बजे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार के कार्यालय पर पहुंची। जहां उनकी कुर्सी खाली पड़ी थी जबकि मरीज इधर उधर भटक रहे थे। पूछे जाने पर पता चला कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार अपने सरकारी आवास पर आराम फरमा रहे हैं।टीम के सदस्य जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार के सरकारी आवास पर जानकारी हेतु पहुंचे तो पहले तो वह आवास से बाहर निकल ही नहीं रहे थे। काफी जद्दोजहद के बाद जब वह बाहर निकल कर आए तो पत्रकारों को ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फोटो खींचने पर आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करने का धौंस जमाने लगे। फिलहाल पत्रकारों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार की धौंस को हवा में उछाल कर वीडियो क्लिप तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह को भेज कर इसकी जांच कराने की मांग कर दी। फिलहाल मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था जहां बेपटरी होती जा रही है वही दूसरी ओर इसका लाभ झोला छाप प्राइवेट चिकित्सक उठा रहे हैं। जबकि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों को धूल धूसरित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस सम्बन्ध में भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक जी के समक्ष पेश कर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।

बीर बहादुर सिंह पत्रकार: देवेंद्र देव ठाकुर भारतीय सहारा मीडिया पत्रकार