झांसी में गरौठा के बीजेपी विधायक जवाहर राजपूत के बेटे ने थाने में पुलिस को गाली दी। बदतमीजी की। बालू घाट पर कैश छीना। मारपीट की। कैमरा तोड़ा। पीड़ित ने बयान भी दिया। लेकिन विधायक के बेटे के थाने में इंस्पेक्टर को गाली दी। बदसलूकी की। लेकिन झांसी पुलिस विधायक के बेटे की गाली पर समझौता कर ली। अपने साथ हुई घटना पर भी पुलिस ने समझौता कर लिया और पीड़ित पक्ष से समझौता करा दिया।
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive