देश

झुंझुनूं के लाडले शहीद हवलदार नरेश सिंह का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बगड़ में सैन्य सम्मान व रीति रिवाज से हुआ : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
=============
शहीद हवलदार नरेश का अंतिम संस्कार, VIDEO:शव से लिपटकर रोई बेटी, पत्नी बेसुध; 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

झुंझुनूं के लाडले शहीद हवलदार नरेश सिंह का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बगड़ में सैन्य सम्मान व रीति रिवाज से कर दिया गया। शहीद के सात साल के बेटे नमन व छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। गमगीन माहौल में शहीद नरेश सिंह को अंतिम विदाई दी गई। सेना की टुकड़ी ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

सुरेश सैनी (7851907721)

इससे पहले पार्थिव देह सुबह बगड़ पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी सुदेश अपने पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हो गई। 11 साल की बेटी मानवी की आंखों से आंसू बह निकले, वह पापा…पापा..कहते हुए जोर-जोर रो पड़ी। डेड बॉडी से लिपट गई।

पति की पार्थिव देह देख वीरांगना के भी सब्र का बांध टूट गया। शहीद को अंतिम नमन करने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग बगड़ पहुंचे।
शहीद नरेश सिंह के 7 साल के बेटे नमन ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद नरेश अमर रहें…, भारत माता की जय… के नारे लगते रहे।


शहीद नरेश सिंह के 7 साल के बेटे नमन ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद नरेश अमर रहें…, भारत माता की जय… के नारे लगते रहे।

शहीद नरेश की पत्नी रोते हुए बेसुध हो गई। शहीद के बड़े भाई और घर की महिलाओं ने वीरांगना को संभाला। शहीद नरेंद्र सिंह के पिता ने कहा उसको बेटे की शहादत पर गर्व है। शहीद के बडे भाई ने पिता, छोटे भाई, शहीद के बेटे और बेटी को सम्भाला। घर का माहौल लाडले को देख गमगीन हो गया।

झुंझुनूं के बगड़ निवासी नरेश सिंह जम्मू कश्मीर के चौकीबल में गुरुवार को शहीद हो गए थे। शहीद की पार्थिव अल सुबह सवा चार बजे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह को गांव लाया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी शामिल हुए। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शहीद को श्रद्धांजलि दी।