देश

झुंझुनूं. जयपुर के संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने अचानक जिला राजकीय बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

झुंझुनूं. जयपुर के संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने अचानक जिला राजकीय बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया : सुरेश सैनी की रिपोर्टSuresh Saini
===========
*संभागीय आयुक्त ने किया बीडीके का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना की*
*कहा-सुविधाओं के विस्तार में आ रही दिक्कतों को करवाएंगे दूर*

झुंझुनूं. (सुरेश सैनी)
जयपुर के संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार सुबह अचानक जिला राजकीय बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा संतुष्ट नजर आए। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीडीके अस्पताल में काफी सुविधाओं और शुरू होनी है। जिनके शुरू होने में मैन पॉवर और मशीनों आदि की दिक्कत है। जिनको दूर करने के लिए वे जयपुर में उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि एमसीएच विंग में चार बैड का आईसीयू तैयार किया गया है। जिनकी मशीनें नहीं आने से वो शुरू नहीं हो पाया है।\


जिसे लेकर जयपुर जाते ही आरएमसीएल से बातचीत की जाएगी और मशीनें भिजवाकर उन्हें चालू करवाया जाएगा। इसके अलावा बीडीके अस्पताल में एक महीने पहले रेडियोलॉजिस्ट लगाया गया था। लेकिन वो मेडिकल पर चल रहा है। जिसके चलते सोनोग्राफी की दूसरी मशीन चालू नहीं हो पा रही है। इसके लिए भी सरकार स्तर पर बातचीत कर दूसरा रेडियोलॉजिस्ट या फिर रेडियोलॉजिस्ट की अस्थायी व्यवस्था करवाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीडीके अस्पताल में 10 निशुल्क दवा वितरण केंद्र संचालित है। इन दवा केंद्रों की संख्या भी बढाई जाएगी।


चार नए निशुल्क दवा वितरण केंद्र स्थापित करने के लिए सरकार से परमिशन मांगी गई है। उनकी परमिशन आते ही नए दवा वितरण केंद्र शुरू किए जाएंगे। जिससे दवा वितरण केंद्रों पर मरीजों को दवा लेने में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में काफी गंभीर है। यही कारण है कि पहले दवा और जांच ही फ्री थी। अब इलाज और आपरेशन भी सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत फ्री किए जा रहे है।


उन्होंने पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया के नेतृत्व में बीडीके अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि अस्पताल आने वाले रोगियों को भटकना ना पड़े और उन्हें सरकार की उच्च स्तरीय सुविधाएं फ्री मिले। यह सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर अस्पताल के मीडिया प्रभारी और मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश राहड़, एसडीएम शैलेश खैरवा समेत अन्य मौजूद थे।