देश

झुंझुनू : महिला एवं बाल विकास विभाग में अम्मा कार्यक्रम के अंतर्गत 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया : सुरेश सैनी की ख़बर

Suresh Saini
===========
अम्मा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

झुंझुनू। महिला एवं बाल विकास विभाग में अम्मा (AMMA) कार्यक्रम के अंतर्गत पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप , बगड़ में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चों की पहचान और समुदाय के स्तर पर उनके प्रबंधन के विषय पर यूनिसेफ के सहयोग से रीजनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस, आर एन टी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के प्रशिक्षक विनय कुमार, सुश्री वाणी और सुश्री वृंदा द्वारा 28-29 नवंबर को जिले के सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर और पोषण अभियान के कार्मिक को प्रशिक्षित किया गया। इसके अगले चरण में सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी को प्रशिक्षित किया जाएगा।(7851907721)