देश

झूठे केस लगाकर विपक्षी नेताओं को निष्क्रिय करने की कोशिश हो रही है, पूरे देश के अंदर डर का माहौल है : अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ़्तारी और मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी चर्चा में है.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा, ”सरकारी गवाह बने सह-अभियुक्त के बयान के अलावा क्या कोई और सबूत है?”

हाल ही में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया है.

अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, ”ये पूरा शराब घोटाला भी फर्जी है. मैं तो शुरू से ही कह रहा था कि एक पैसे का लेन-देन नहीं हुआ. जज कल बार-बार कह रहे थे कि कोई तो दिखाओ एक पैसा. सबूत दिखाओ. एक सबूत नहीं है इनके पास. पूरा शराब घोटाला फर्जी है.”

वो बोले, ”शराब घोटाला बंद हो जाएगा तो एक और ले आएंगे. इनको सारा वक़्त एजेंसियों और लोगों को उलझाकर रखना है. न ख़ुद कुछ काम करेंगे, न किसी को करने देंगे.”

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल बोले, ”ये हम पूरे देश के अंदर देख रहे हैं कि कैसे झूठे केस लगाकर विपक्षी नेताओं को निष्क्रिय करने की कोशिश हो रही है. कई लोगों को तोड़कर बीजेपी अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. ये जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.”

वो कहते हैं, ”मैं देख रहा हूं कि सिर्फ़ विपक्षी नेताओं को ही निशाना नहीं बनाया जा रहा है. देशभर में कारोबारियों को भी बुरी तरह से निशाना बनाया जा रहा है. बीते पांच-सात सालों में देश में बड़ा निवेश करने वाले कारोबारी, हज़ारों लोगों को रोजगार देने वालों ने भारत की नागरिकता छोड़कर विदेश की नागरिकता ले ली है. वो भारत छोड़कर चले गए हैं, अपने बिजनेस यहां बंद कर दिए गए हैं. उनके पीछे भी ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को छोड़ रखा है.”

चीन की बात करते हुए केजरीवाल बोले, ”पूरे देश के अंदर डर का माहौल पैदा किया हुआ है. केवल राजनीति में नहीं, बिजनेस, व्यापार में डर का माहौल है, वो देश के लिए अच्छा नहीं है. देश तरक्की कैसे करेगा. हम चीन से कैसे कॉम्पिटिशन करेंगे. चीन में घर-घर में इंडस्ट्री है. हमारे यहां तो बड़ी इंडस्ट्री के पीछे एजेंसियां छोड़ी हुई हैं. सबको बंद कर रहे हैं.एजेंसियों का गेम खेलकर देश तरक्की कैसे करेगा. भय का माहौल ख़त्म होना चाहिए, तभी तो देश आगे बढ़ेगा.”