देश

टीएसपी क्षेत्र को L-1 सामान्य शिक्षा के मात्र 1570 पद मिले हैं जिनमें से TSP आदिवासी बालक बालिकाओं को केवल 706 पद मिलेंगे !वीडियो! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

ऐ अब तो जागो कुंभकर्णी नींद में सोने वाले सत्ता का सुख प्राप्त करने वाली सरकारों कब मिलना हमारा हक, विजय मईडा,।

भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, करने लेवल 1 की आज जारी हुई विज्ञप्ति में कुल 21000 में से टीएसपी क्षेत्र को L-1 सामान्य शिक्षा के मात्र 1570 पद मिले हैं जिनमें से TSP आदिवासी बालक बालिकाओं को 45% के हिसाब से केवल 706 पद मिलेंगे ।

प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में पद रिक्त नहीं होने के कारण इन 706 लोगों को भी पाली जिले के बाली चित्तौड़ जिले के TSPक्षेत्र और सिरोही के TSP क्षेत्र में पदस्थापन मिलेगा ।क्योंकि यहां पर रिक्त पद नाम मात्र के हैं।जबकि पिछली भर्ती में 15000 में से 3500 हजार पद TSP क्षेत्र को आवंटित किए गए थे ।इस नाम मात्र के पदों से TSP क्षेत्र L -1की मेरिट 80% से भी ऊपर रह सकती है ।जोकि NON TSP क्षेत्र से भी ऊंची रहेगी। यदि यहां पर कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1823 शिक्षकों को उनके गृह जिले में भेजकर उनकी जगह यहां के आदिवासी बालक बालिकाओं को अवसर मिलता तो आज 21000 में से 3600 TSP क्षेत्र को मिलते,लेकिन बड़ा अफसोस का विषय है कि सरकार की अनदेखी की वजह से आज यहां के टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं और उनका हक NON TSP के अध्यापक खा रहे हैं। जबकी बांसवाड़ा जिले में दो मंत्री व कुशलगढ़ विधायक भी जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष होने के बाद भी सरकार तक बात क्यों नहीं जाती