विशेष

टीपू सुल्तान पर बने नाटक के लेखक को जान से मारने की धमकी : सबके सब मोदी की सत्ता के पादुका पूजक हैं : एनडीटीवी गौतम अडानी का हो गया!

Ajit Anjum
@ajitanjum
रवीश के इस्तीफे पर जश्न मनाने वालों में एक बात कॉमन है .
सबके सब मोदी की सत्ता के पादुका पूजक हैं .

न्यूज रूम के रीढ़ विहीन मोदीवादी पुतले इस दिन का सालों से इंतज़ार कर रहे थे .

रवीश के लिए ये शेर
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
#Ravish

Archana Singh
@BPPDELNP

हिटलर ने एक Propaganda मंत्रालय बनाया था। इसके मंत्री गोएबल्स ने उस समय नए आए माध्यम रेडियो के साथ फिल्मों का खूब इस्तेमाल किया, वह कहता था, 1 झूठ 100 बार बोला जाए तो सच बन जाता है !

हिटलर की आत्महत्या के बाद उसने अपने 6 बच्चों और पत्नी सहित आत्महत्या कर ली !

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi

आपके पास सत्ता है, मीडिया है, दौलत है, लेकिन इसके बावजूद आप ईमानदारी को ख़रीद नहीं पाए! कौन हारा है, और कौन लगातार हार रहा है? यह भी आप खुद तय कर लीजिए, लेकिन आपके लिए इतना काफी है कि आप #RavishKumar को खरीद नहीं पाए।

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर पूर्व नौकरशाह ने निर्वाचन आयोग का रुख किया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) एक पूर्व नौकरशाह ने गुजरात में एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए उस भाषण को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया है जिसमें उन्होंने (शाह ने) कहा था कि 2002 में हिंसा के षड्यंत्रकारियों को ‘‘सबक सिखाया गया था।’’.

पूर्व नौकरशाह ने निर्वाचन आयोग से टिप्पणी की सत्यता का पता लगाने का आग्रह किया और टिप्पणी सही पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने की मांग की।.

Shyam Meera Singh
@ShyamMeeraSingh

मुश्किल वक्त में पत्रकारिता का युग समाप्त नहीं होता, ये उसके जन्म का प्रसव काल है। भारत में पत्रकारिता करने का सबसे मुफ़ीद वक्त यही है। रवीश सर ने जितना किया बेहतरीन किया। आगे भी वे बेहतरीन करेंगे। नाउम्मीद ना होइए। जुल्म करने वालों की नाक में नकेल कसने वाले हर दिन पैदा होंगे।

Deepak Sharma
@DeepakSEditor

सत्ता की चमक से बचकर…अगर अपने खर्चे कम किये जायें, हसरतों पर कुछ काबू पाया जाये और पैकेज का मोह छोड़कर, देश की फिक्र की जाये तो गोदी मीडिया के कई एंकर भी रविश बन सकते हैं।

फिर सरकार से सवाल किये जा सकते हैं..जमीर की बुझी लौ को जलाया जा सकता है !
#Ravish

rajeevranjan@maholkyahai
@rajeevranjanMKH

‘रवीश की रिपोर्ट’ टीवी मीडिया का ऐतिहासिक दस्तावेज है .. अपनी आने वाली पीढ़ियों को दिखाने लायक़ .कमाल खान टीवी रिपोर्टिंग की धरोहर हैं .सदियों तक दोनों याद रखे जाएँगे.. और एनडीटीवी को ख़रीदने वाले के लिए चुनौती भी .. नया एनडीटीवी बहुत कुशल हाथों में है .भविष्य देखना दिलचस्प होगा

अडाणी पावर ने डीबी पावर के अधिग्रहण को पूरा करने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) अडाणी पावर ने सोमवार को कहा कि डीबी पावर लिमिटेड की तापीय बिजलीघर परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 7,017 करोड़ रुपये के सौदे को पूरा करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2022 कर दी गयी है।.

इससे पहले कंपनी ने अधिग्रहण के लिए समयसीमा को एक महीने बढ़ाकर 30 नवंबर, 2022 तक कर दिया था।.

गुजरात चुनाव : 290 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ व शराब जब्त

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) चुनावी राज्य गुजरात में अब तक 290 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ, शराब एवं उपहार जब्त किए गए हैं। गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान की गई कुल जब्ती की तुलना में इस बार हुई जब्ती 10 गुना अधिक है।.

गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।.

उप्र के बिजली कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी

लखनऊ, 30 नवंबर (भाषा) पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजलीकर्मियों का अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। .

समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रदेश भर में हजारों बिजली कर्मचारियों, कनिष्ठ अभियंताओं और अभियंताओं ने मंगलवार की ही तरह आज भी काम बंद कर दिन भर विरोध प्रदर्शन किया और ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के रवैये की निन्दा की। .

टीपू सुल्तान पर बने कन्नड़ नाटक के लेखक को जान से मारने की धमकी मिली

बेंगलुरु, 30 नवंबर (भाषा) विवादास्पद कन्नड़ नाटक ‘टीपू निजाकनसुगलु’ (टीपू के असल सपने) के लेखक-निर्देशक अडांडा सी करियप्पा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें शिवमोगा जिले के अज्ञात व्यक्तियों से जान से मारने की धमकी मिली है।.

करियप्पा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे दो पत्र मिले – एक पोस्टकार्ड है और दूसरा एक लिफाफे में एक पत्र है। मुझे इनके जरिये धमकी दी गई है कि मैं मारा जाऊंगा और कोई ताकत मुझे नहीं बचा सकती। पत्र को भेजने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया है।’