Ajit Anjum
@ajitanjum
रवीश के इस्तीफे पर जश्न मनाने वालों में एक बात कॉमन है .
सबके सब मोदी की सत्ता के पादुका पूजक हैं .
न्यूज रूम के रीढ़ विहीन मोदीवादी पुतले इस दिन का सालों से इंतज़ार कर रहे थे .
रवीश के लिए ये शेर
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
#Ravish
एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया है. रवीश का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है. pic.twitter.com/vJpZW2QkRT
— BBC News Hindi (@BBCHindi) November 30, 2022