खेल

ट्वेंटी-20 में नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन से हराया, नेपाल के बल्लेबाज़ो ने 9 गेंद में 50 और 34 में 100 बनाये, तोड़े सारे रिकॉर्ड!

एशियन गेम्स में नेपाल की क्रिकेट टीम ने मंगोलिया पर रिकॉर्ड जीत हासिल की है. नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन से हराया है. ट्वेंटी-20 में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है.

नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन बनाए. जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट हो गई.

मंगोलिया ने टॉस जीतकर नेपाल को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंद में नाबाद 137, रोहित पौडेल ने 27 गेंद में 61 और दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए.

दीपेंद्र सिंह ने नौ गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर भारत के युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 12 गेंद में हाफ सेंचुरी जमाई थी.


एशियन गेम्स: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा भारत के युवराज सिंह का रिकॉर्ड

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में नेपाल की क्रिकेट टीम ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ मैच में रिकॉर्ड कायम किया है.

नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह अरी ने 9 गेंदों पर अर्धशतक बना कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 12 गेंदों पर 50 रन बनाए थे.

एशियन गेम्स में मैच टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट में खेला जाता है.

नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 314 रन बनाए. टीम का रन रेट 15.70 प्रति ओवर था.

नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उनका 34 गेंद में बनाया गया शतक एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है. मल्ला 50 गेंद में 137 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 12 छक्के लगाए.

दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के जड़े.