देश

डूंगरपुर, आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक प्रस्तुति : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=========
·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुति।

डूंगरपुर 8 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के पर्यटक स्थलों पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिया के मार्गदर्शन में श्री रामदेव भक्ति लहर से जेठवा बंधु एवं दल की देव सोमनाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गणपति वंदना मुझ मंदरिया में रमता पधारो गणपति के आगाज के साथ शिव भजन कैलाश के निवासी नमु बार बार हूं आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू के पश्चात जितना जिसके भाग्य में लिखा उतना ही पाता है मेरे भोले के दरबार में सब का खाता है, लोक देवता बाबा रामदेव का भजन हेलो मारो सूनजो रुणिचा रा राजा प्रस्तुतियों ने पर्यटको तथा दर्शनार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया वागड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक लक्ष्मीकांत जेठवा के प्रस्तुति के साथ कोरस पर अनिल कुमार खटीक, तबले के साथ ओमप्रकाश जेठवा, ढोलक पर राजेश भारद्वाज, खंजरी पर दिव्य प्रकाश जेठवा, झांझ पर भूपेश शर्मा मंजीरे पर रविकांत जेठवा तथा घुंगरू पर पिनांक जेठवा ने संगत दी, जितेंद्र खटीक ने फोटोशूट में सहयोग किया। अंत में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा झंडा लहराने के संदेश के साथ समारोह को विराम दिया गया।