देश

डूंगरपुर के कला साधकों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी, पुष्कर में मचाई धूम : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
वागड़ के कला साधकों ने पुष्कर में मचाई धूम।

डूंगरपुर 18 अगस्त संस्कार भारती अजय मेरु एवं श्री रंगनाथ वेणुगोपाल पुराना रंगजी मंदिर पुष्कर के तत्वावधान में 15 दिवसीय संगीत का वृहद कार्यक्रम श्रीरंगम संगीत महोत्सव 2022 के अंतर्गत जिसमें श्रोताओं के साथ विदेशी पर्यटकों ने भी भक्ति मय भजनों के साथ झूमते हुए श्रावण का आनंद लिया वागड़ से श्री रामदेव भक्ति लहर के लक्ष्मीकांत जेठवा मुख्य भजन गायक तथा तबला वादक ओमप्रकाश जेठवा दोनों भ्राता कला के क्षेत्र में जेठवा बंधु के नाम से जाने पहचाने जाते हैं, संस्कार भारती से भूपेश शर्मा, जगदीश वैष्णव, ढोलक वादक राजेश भारद्वाज, जितेंद्र खोईवाल, तथा अनिल खोईवाल ने कोरस तथा झंकार रिदम पर संगत देकर चार चांद लगाए। सर्वप्रथम अजय मेरु इकाई द्वारा अतिथि ओमप्रकाश जेठवा ने मां शारदे तथा भारत माता के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात कला साधकों का तिलक तथा सोल उठाकर मंदिर कमेटी ने स्वागत किया अगली कड़ी में लक्ष्मीकांत जेठवा द्वारा गणेश वंदना के साथ शिव भजन, श्री कृष्ण भजन, लोक देवता बाबा रामदेव के भजन, तथा श्री राम के भजनों की लड़कियों के साथ ओमप्रकाश जेठवा की तबला संगत आकर्षण का केंद्र रही। अंत में अजमेर संस्कार भारती द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर वागड़ के कलाकारों का सम्मान किया गया।