दुनिया

ड्रग तस्कर के बेटे की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा में 3 सुरक्षाकर्मी और 29 लोगों की मौत

छह महीने चले ख़ुफ़िया अभियान के बाद मैक्सिको की पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर अल चापो के बेटे ओवीडियो गूसमैन लोपेज़ को गिरफ़्तार कर लिया, जिसके बाद देश के कई इलाक़ों में दंगे भड़क उठे हैं।

लोपेज़ की गिरफ़्तारी के बाद मैक्सिको के सीनालोआ प्रांत में हिंसा भड़क गई, जिसमें कम से कम 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 29 लोगों की मौत हो गई।

कुख्यात तस्कर के गैंग के गुर्गों ने हिंसा की है, सड़कों पर अवरोधक लगाकर दर्जनों वाहनों को आग लगा दी है।

सीनालोआ प्रांत के एक एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ है और उड़ान भर रहे विमानों पर गोलियां चलाई गई हैं।

32 वर्षीय लोपेज़ अपराधियों के बीच द माऊस नाम से चर्चित हैं, और अपने पिता के ड्रग तस्करी नेटवर्क की एक शाख़ा की कमान संभालते हैं।

उनके पिता अल चापो गूसमैन इस समय अमरीकी जेल में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं। उन्हें 2019 में ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया गया था।

लोपेज़ को 2019 में भी गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन गिरफ़्तारी के बाद भड़की भीषण हिंसा को रोकने के लिए उन्हें रिहा कर दिया गया था।

गूसमैन लोपेज़ अमरीका में भी वांछित हैं। अमरीका ने उनकी गिरफ़्तारी या उनसे जुड़ी जानकारी देने पर 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया हुआ था।

गूसमैन की गिरफ़्तारी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मैक्सिको दौरे से कुछ दिन पहले हुई है।