नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान संयुक्त राष्ट्र के बुलावे पर न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं जहां उनके सम्मान में तुर्क फाउंडेशन द्वारा दिये गए रात्रिभोज को संबोधित करते हुए तय्यब एर्दोगान ने स्पष्ट रूप से इज़राईल को धमकी दी है।
एर्दोगान ने कहा कि “हम किबला अव्वल (बैतूल मयक़द्दस ) को क़ाबिज़ों-डाकुओं के रहम ओ करम पर नही छोडेंगे,हम किबला अव्वल को आज़ाद कराने का पक्का इरादा करते हैं ।बैतूल मुक़द्दस जिस तीन धर्म के मानने वालों का नुक़द्दस स्थान है को इज़राईल के हाथों तबाह नही होने देंगे,बैतुलमुद्दस की गरिमा और किबला अव्वल की इज़्ज़त और इस पवित्र शहर के ऐतिहासिक प्रतीक के सम्मान की रक्षा करना जारी रखेंगे। ”
तय्यब एर्दोगान ने कहा कि मुसलमान और मानवता इस समय एक कठिन दौर से गुज़र रही है और उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। तुर्क राष्ट्रपति ने कहा, “यह बहुत दुख भरी बात है कि इस्लामी भूगोल इस समय गृहयुद्ध और आंतरिक विवादों का का शिकार है। वह लोग जिन्हें ईंट तरह एक दूसरे से जुड़े रहना था,वो लोग साम्राज्यवादियों के बहकावे में एक दूसरे का खून बहा रहे हैं ”
तय्यब एर्दोगान ने कहा कि अल क़ुद्स जो जो सदियों से शांति के प्रतीक था, आज अफसोस के साथ खुद को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है। चरमपंथी यहूदी जिन्हें इजरायल प्रशासन ने खुली आज़ादी दे रखी है वह इस पवित्र शहर की ऐतिहासिक अवशेष हमले कर रहे हैं। इसराइल मुसलमानों कमजोरी और बिखराव के कारण हिम्मत के साथ इस्लाम का प्रतीक हमारे किबला अव्वल को मिटाने के लिए काम कर रहा है।
ईज़राइल पूरी दुनिया के सामने फिलिस्तीनियों को आतंकवादी बताकर मार रहा है जो उसके कब्जे का विरोध करते हैं। कई देश जो लोकतंत्र पैग़ंबर बनते हैं, फिलिस्तीनी नागरिकों के इस क्रूर नरसंहार पर हैं। एक शब्द मुंह से नहीं निकालते है। “