देश

तरावीह की नमाज़ पढ़ाकर लौट रहे इमाम की”जय श्री राम” ना बोलने पर हॉकी डण्डों से करी पिटाई

राँची: झारखण्ड के रातू ब्लॉक के आगड़ू गांव से रात 10 बजे तरावीह की नमाज़ पढाकर अपने गाँव नया सराये लौट रहे मौलाना इमरान और उनके भाई मौलाना अज़हरुल इस्लाम के साथ स्कॉर्पियो में सवार 20-25 लोगों ने धर्म सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट करी।

मौलाना से ज़बरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाने की कोशिश की,नारे नही लगाने हॉकी,दण्डों धारदार हथियारों से मारपीट करने लगे,मारपीट में एक भाई बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा तो दूसरे को इस भीड़ ने गम्भीर रूप से मारपीट करते हुए घायल कर दिया।घायल को हॉस्पिटल में पहुंचाया गया जहां से उन्हें आगे रेफर कर दिया गया।

दोषियों की गिरफ्तारी की हुई माँग

घटना की जानकारी एस.एस.पी को देते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग आमया संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने की है. एस.एस.पी ने भरोसा दिया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है सभी पकड़े जाएंगे.

ऐसा लगता है कि लोग शांति और अमन से दूर होते जा रहे हैं, चूंकि रविवार को ही रांची शहर मेंन रोड में ईद के बाजार में लोग अपनी खरीदारी कर रहे थे. लोगों का हुजूम लगा था चूंकि ईद आने को है 3-4 दिन ही शेष बचे हैं और कुछ शरारती तत्त्वों को देखें कि एक जुलूस की शक्ल में रोड में हंगामा बरपा रहे थे.

नारे लगा रहे थे वही नारे जो आम है, मुसलमानों को देख कर जो अमूमन लगाए जाते हैं. आपको ताज़्ज़ुब होगा कि यह जुलूस किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों का था, और हां यह मत पूछिए कि इन्हें रैली की इजाज़त इस भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे मिल गई।

हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया है, लोगों से अपील किया गया है कि अमन व शांति बनाए रखें. उम्मीद है कि रांची शहरवासियों के लिए ईद अच्छे से गुजरेगी, चूंकि कुछ तत्व मौके की तलाश में हमेशा रहते हैं।