दुनिया

ताइवान को लेकर चीन ने अमरीका को लगायी कड़ी फटकार!

अमरीका की ओर से ताइवान के लिए हथियारों की बिक्री पर चीन ने नाराज़गी जताई है।

चीन ने इस काम को ख़तरनाक और द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन बताया है।

ताइवान में बढ़ते तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने सचेत करते हुए ताइवान के लिए अमरीकी हथियारों की बिक्री को बहुत ही ख़तरनाक और एक बड़ी ग़लती बताया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माऊनींग ने कहा है कि बीजिंग, अपनी संप्रभुता की पूरी रक्षा करेगा।

चीन की ओर से यह बयान उस ख़बर के बाद आया है जिसमे बताया गया है कि अमरीका ने FIM-92 स्टिंगर मिसाइलों की एक खेप ताइवान भेजी है। ताइवान के रक्षा अधिकारियों ने इस ख़बर की पुष्टि की है।

चीनी प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह काम जहां पर अमरीका और चीन के समझौतों के विरुद्ध है वहीं पर चीन के राष्ट्रीय हितों को कमज़ोर करता है। माऊनींग का कहना था कि इससे पूरे ताइवान में शांति एवं स्थिरता के लिए ख़तरा पैदा होगा।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के बयान से कुछ घंटे पहले ही ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके घोषणा की थी कि पिछले 24 घण्टों के दौरान ताइवान के निकट चीन के 33 युद्धक विमानों और 10 युद्ध पोतों को देखा गया है।

याद रहे कि चीन, ताइवान को एकल चीन का एक भाग मानता है इसीलिए उसका कहना है कि अमरीका और पश्चिम को ताइवान को हथियार नहीं भेजना चाहिए।