उत्तर प्रदेश राज्य

ताजमहल के आसपास बंद होगी व्यावसायिक गतिविधियां, हज़ारों लोगों की रोज़ी रोटी पर संकट : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
========

ताजमहल के आसपास बंद होगी व्यावसायिक गतिविधियां, हजारों लोगों की रोजी रोटी पर संकट
आगरा: पहले से ही बंद आगरा का फाउंड्री उद्योग से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी कि अब एक नए आदेश ने ताज महल (Taj Mahal) के आसपास के लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है.
ताज महल पर प्रदूषण रोकने के लिए अब ताजम हल के आसपास हो रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने का फरमान जारी हो गया. इस फरमान ने ताजगंज निवासियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा. इसका सबसे ज्यादा असर वहां रोजाना कमाकर खाने वाले के सामने रोजगार का संकट पैदा होने वाला है.
ताजमहल की वजह से वैसे ही आगरा में सभी उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं जिसमें आगरा का फाउंड्री उद्योग सबसे बड़ा उदाहरण है. अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर दिए गए आदेश से ताजगंज क लोगों में हड़कंप मच गया है. ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में हैंडीक्राफ्ट शोरूम, दुकानें व होटल बड़ी संख्या है. यहां व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने से हजारों लोग बेरोजार हो जाएंगे. पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन ने ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोकलगाने के लिए एडीए को निर्देश देने की मांग की थी.
ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी गेट पर दर्जन भर बड़े हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम हैं. कई होटल और रेस्टोरेंट्स यहां हैं. तीनों गेटों पर 100 से अधिक दुकानें हैं, ताजमहल घूमने आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों के सहारे यहां कारोबार चलता है. यहां व्यावसायिक गतिविधियां बंद किए जाने से पूरा ताजगंज ही संकट में आ जाएगा. हैंडीक्राफ्ट शोरूम संचालकों, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों और दुकानदारों के साथ ही उनके यहां काम करने वाले सैकड़ों लोगों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। इस आदेश के बाद ताजमहल के आसपास रहने वाले लोगों की नींद उड़ चुकी है.