देश

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्टर की शिकायत पर निर्माता असित कुमार मोदी समेत कई के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्टर की शिकायत पर शो से जुड़े कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पवई पुलिस ने निर्माता असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354 और 509 लगाई गई है.

एजेंसी के मुताबिक़, अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ANI
@ANI
Mumbai, Maharashtra | Powai Police has registered a case against Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah producer Asit Modi, operation head Sohail Ramani, and executive producer Jatin Bajaj under sections 354 and 509 of the IPC based on a complaint by an actor of the show. No arrests have been made in this case so far: Mumbai Police

हालांकि, असित मोदी ने आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनके ख़िलाफ़ केस किया जा रहा है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें एक्टर की तरफ़ से लिखित शिकायत मिली थी.

वहीं तारक मेहता उल्टा चश्मा का निर्माण करने वाले संगठन नीला फ़िल्म प्रोडक्शन लिमिटेड ने सभी आरोपों को ख़ारिज किया है.

संगठन ने कहा है कि एफ़आईआर दर्ज होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है.